सय्यद हुसैन अफसर
लखनऊ वाह रे लखनऊ.अपने ज़ख़्मी सीने मे न जाने कितने क़िस्से ,कहानियां और दास्ताने छुपाए दुनिया भर मे मश्हूर हुवा.मोहल्ले का इतिहास दिलचस्प और उनसे ज़यादा वहां के रहने वालों की न भुलाने वाले दास्ताने इतिहास का हिस्सा बन चुकी हैं.
उन्ही मे से एक मोहल्ला मिर्ज़ा मंडी अपनी ऐतिहासिक गाथा के लिये बहुत मश्हूर हुवा.मिर्ज़ा मंडी मिर्ज़ा सलीम ने अपने पिता अकबर की हुकूमत और अपनी वलीअहदी(राजकुमार) के ज़माने मे स्थापित की यही मिर्ज़ा सलीम जब दिल्ली के तख़्त पर बिराजमान हुवा तो नूर उद्दीन जहांगीर के नाम से मश्हूर हुवा .
Read More>>>>>