महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना लखनऊ में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम 2023 आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि आई0ए0एस0 श्री संजय भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, इसके बाद महिला सशक्तिकरण पर महाविद्यालय की
छात्राओं द्वारा नृत्य एवं एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम तत्पश्चात् जी-20 देशों के परिधानों के फैशन शो के रुप में शानदार प्रस्तुति दी गई, साथ ही स्नातक एवं परास्नातक परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र/छात्राओं तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे नेट जेआरएफ इत्यादि में सफल छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री संजय भूसरेड्डी द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों के अथक प्रयास एवं उनकी सफलता के लिए बधाइयां दी गई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ0 रश्मि यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सनोवर हैदर द्वारा किया गया,…………