महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय मे फैशन महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय मे फैशन
को जी 20 कार्यक्रमों की श्रंखला में महाविद्यालय में एक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसकी विषयवस्तु “वसुधैव कुटुंबकम : कॉन्ट्रीज़ ऑफ़ द वर्ल्ड ” थी। इस फैशन शो में छात्र छात्राओं ने जी 20 देशों के परिधान एवं भाषण का प्रदर्शन किया। उक्त आयोजन में विविधता में एकता दिखी एवं छात्र छात्राओं ने परिधानों का चयन एवं अभिकल्पना स्वयं की , जिसको महाविद्यालय की प्राचार्या एवं शिक्षकगणों के द्वारा सराहा गया एवं भूरि भूरि प्रशंसा की। महाविद्यलय की प्राचार्य प्रो.सुमन गुप्ता द्वारा अपने आशीर्वचनों से प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया I कार्यक्रम का संचालन डॉ सनोबर हैदर के निर्देशन में किया गया I
प्रथम: माइली इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व
द्वितीय: विदुषी मलिक इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व
तृतीय: शत्रुघ्न पाल फ्रांस का प्रतिनिधित्व
सुप्रिया अग्रहरि ,जापान
आयोजन समिति : डॉ सनोबर हैदर , डॉ मधुमिता गुप्ता, डॉ उमा सिंह।……….
………..