उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने सीरिया के दुश्मनों के ख़िलाफ़ इस देश के राष्ट्रपति बशार असद की सफलता की कामना की है।
गुरुवार को सीरिया में सुधार आंदोलन की 48वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तर कोरिया के नेता ने असद के नाम बधाई संदेश में कहा, इस अवसर पर हम सीरिया के दुश्मनों के ख़िलाफ़ सीरियाई सरकार और जनता की संपूर्ण सफलता की कामना करते हैं। हमें आशा है कि सीरियाई जनता दुश्मनों की साज़िशों के मुक़ाबले में अपने देश की स्वाधीनता एवं संप्रभुता की रक्षा में सफल रहेगी।
ग़ौरतलब है कि सीरिया में 16 नवम्बर को सुधार आंदोलन के दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसकी शुरूआत 16 नवम्बर 1970 को तत्कालीन सीरियाई रक्षा मंत्री हाफ़िज़ असद और सेना प्रमुख मुस्तफ़ा तलास ने की थी, जिसके बाद अहमद अल-हसन को देश का अंतरिम राष्ट्रपति चुना गया था। उसके बाद हाफ़िज़ असद को देश का राष्ट्रपति चुना गया।