लखनऊ 11 अप्रैल ” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विवादास्पद बयान सपा,बसपा,कांग्रेस को अली पर तो हमें बजरगंबली पर भरोसा, की मजलिसे ओलमाए हिंद के महासचिव मौलाना कलबे जवाद नकवी ने निंदा करते हुये कहा कि हमने पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एसे बयान की निंदा की थी और आज भी कर रहे है।

File Photo
मौलाना कलबे जवाद नकवी ने योगी आदित्यनाथ के बयान की निंदा करते हुए कहा कि अन्य राजनीतिक दल अपनी रैलियों में हजरत अली अ0स0 या बजरंगबली के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं,तो मुख्यमंत्री योगी एसे बयान कयों दे रहे है। अगर कोई राजनीतिक दल कह रहा होता कि हम हज़रत अली अ0स0 के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो मुख्यमंत्री योगी भी कह सकते थे कि हम बजरंगबली के नाम पर चुनाव लडेंगे,जब्की यह भी उचित नहीं है।
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं उनको एसे बयानों से बचना चाहिए, हम उनके इस बयान की कडी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि वे अपने दिए गए बयान को वापस लें, क्योंकि हज़रत अली अ0स0 केवल मुस्लमानों ही नहीं बल्कि हर कौम और मज़हब में माने जाते हैं।
मुख्यमंत्री के इस बयान से हज़रज अली अ0स0 के सभी चाहने वालों की भवनाओं को ठेस पुहंची है,उन्हे अपना बयान वापस लेना चाहिए और ऐसे उत्तेजक और विवादास्पद बयानों से बचना चाहिए।
मजलिस-ए-उलेमा हिंद के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी के बयान की कड़ी निंदा की और मांग की है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयान को वापस लें और माफी मांगें।