रायटर्ज़ न्यूज़ एजेंसी ने इराक़ और सीरिया में दाइश की हार में हिज़्बुल्लाह की भूमिका की तरफ़ इशारा करते हुए लिखाः हिज़्बुल्लाह की जीत इस्राईल के लिए सरदर्द है।
ब्रिटिश न्यूज़ एजेंसी रायटर्ज़ ने अपने एक लालम में इराक़ और सीरिया में दाइश की हार की समीक्षा करते हुए लिखा है कि हिज़्बुल्लाह की जीत इस्राईल के लिए सरदर्द है।