कोरोना वायरस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन पर भी हमला किया है। बोरिस जानसन भी कोरोना पाज़ेटिव पाए गए हैं।ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स के बाद अब इस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उनके भीतर कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस देश के चीफ मेडिकल आफिसर की सलाह पर बोरिस जानसन का टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनके भीतर कोरोना पाज़िटिव पााय गया। बताया गया है कि इस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जानसन, आइसोलेशन में रह रहे हैं
Prime Minister Boris Johnson has tested positive for the coronavirus and is suffering mild symptoms, the British government said, becoming the first leader of a major Western country known to have contracted the virus https://t.co/px1vsIdylN
— The New York Times (@nytimes) March 27, 2020
इसस पलहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने संसार की सभी सरकारों से एक साथ मिलकर कोरोना वायरस का मुक़ाबला करने का आह्वान किया था। बोरिस जानसन ने वीडियो कान्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले गुट-20 सम्मेलन में भाग लेते हुए गुट-20 के सभी सदस्य देशों से मांग की है कि वे सब मिलकर कोरोना वायरस का मुक़ाबला करें। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के मुक़ाबले में दुनिया से एकजुट होने की अपील एसी स्थिति में की है कि जब इस देश के अस्पतालों के संघ ने कोरना वायरस के कारण ब्रिटेन के अस्पतालों की स्थिति चिंताजनक ही नहीं बल्कि विस्फोट हो चुकी है।
UK coronavirus live: Boris Johnson and health secretary Matt Hancock test positive for Covid-19 https://t.co/ljhu43D744
— The Guardian (@guardian) March 27, 2020
ज्ञात रहे कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है जो 1200 हो गई है। वहां पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 578 हो चुकी है।