मुंबई। जानी मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बॉलीवुड में कमबैक कर सकती है। सुष्मिता काफी समय से बॉलीवुड से दूर है और 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में अंतिम बार नजर आयी थी। चर्चा है कि सुष्मिता जल्द ही वापसी करने जा रही हैं।
कहा जा रहा है कि सुष्मिता ने अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह एक बार फिर से दमदार रोल में पर्दे पर नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है।
बताया जा रहा है कि सुष्मिता एक स्मॉल टाउन स्टोरी में लीड रोल नभिाने वाली हैं। मध्य प्रदेश को बैकड्रॉप में रखते हुए यह एक क्राइम बेस्ड ड्रामा होगा, जिसमें सुष्मिता पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। सुष्मिता को इस किरदार के लिए मेकर्स ने एक साल पहले अप्रोच किया था।
“You can never defeat a spirit that refuses to be defeated” 👊 #getup #getgoing let your attempts fail if they will, not you!!!!👍💋❤️ fabulous job again @samahturki 👏😊 love it!!! #sharing #inspiredsoul #inspiredlife 💃🏻 mmuuuaaah pic.twitter.com/ExjWBZ9B86
— sushmita sen (@thesushmitasen) August 30, 2018
कुछ दिन पूर्व सुष्मिता से जब उनके कमबैक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कई स्क्रिप्ट देखी हैं और अंतत: दो स्क्रिप्ट फाइनल की हैं। फिल्मों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी