फैजाबाद | उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद द्वारा रविवार को होने वाली विशाल धर्मसभा से पहले शहर में 1992 जैसे माहौल का डर बनाया जा रहा है इसलिए प्रशासन और आम नागरिक पूरी तथा अलर्ट हो चुके हैं, जबकि प्रशासन द्वारा चौसी बढ़ाकर अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है |

वहीं आम नागरिक अतिरिक्त सामान इकट्ठा करके घर में खुद को सुरक्षित करने के ताने बाने बोल रहा है | सीआईए की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महा जुलूस निकाले जिससे पूरे इलाके में घर का माहौल व खौफ पैदा हो गया यही कारण है कि शहर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम कर दिए गए हैं, जगह-जगह पुलिस फोर्स द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई | सीआरपीएफ पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए है |
सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवादित जगह के आसपास किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है अधिकारियों ने इससे जुड़े आंकड़े तो नहीं बताए पर सूत्रों ने बताया है कि विवादित स्थल के भीतर और बाहरी घेरे में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए है |