महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आशियाना, लखनऊ की प्राचार्य तथा जिला नोडल अधिकारी प्रो0 सुमन गुप्ता एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ प्रो0 सुधीर कुमार के नेतृत्व में आज किला चौराहा, पावर हाउस चौराहा, वार्ड किला मोहम्मदी तथा आशियाना कालोनी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, एन0सी0सी0 के छात्रों, रोवर्स/रेंजर्स तथा अन्य विद्यार्थियों ने महाविद्यालय से निकलकर पैदल चलते हुए राहगीरों, दुकानदारों तथा घरों में जाकर मतदान निमन्त्रण पत्र बांटकर मतदान करने की अपील की। विद्यार्थियों ने ̏सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, ̏ ये सबकी है जिम्मेदारी वोट डालें सभी नर नारी ̏ इत्यादि नारे लगाकर सभी को मतदान करने के लिये प्रेरित किया।
मतदान सभी का नैतिक कर्तव्य है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मतदान जैसे महापर्व में सभी की प्रतिभागिता से ही इसे सफल बनाया जा सकता है। प्राचार्य प्रो0 सुमन गुप्ता ने भी डोर टू डोर अभियान में महिलाओं एवं बुजुर्गों से मतदान अवश्य करने की अपील की। महाविद्यालय में मतदाता हेतु संकल्पबध्द हो क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ एवं प्राचार्य प्रो0 सुमन गुप्ता तथा अन्य प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया।
इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ऋतु शुक्ला, डॉ0 अखिलेन्द्र कुमार मिश्र, एन0सी0सी0 प्रभारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, मतदाता सारक्षरता क्लब के सदस्य प्रो0 संतोष कुमार, डॉ0 गुंजन शाही, डॉ0 सनोबर हैदर, प्रो0 अंजू सिंह तथा डॉ0 देवर्षि मिश्र, डॉ0 राघवेन्द्र, डॉ0 स्मृति मिश्रा, डॉ0 श्वेता मिश्रा, डॉ0 प्रमोद कुमार उपाध्याय, डॉ0 सुनील कुमार निरंजन श्री दिग्विजय सिंह, डॉ0 रेखा वर्मा, डॉ0 मधुमिता गुप्ता, डॉ0 अजीत कुमार, डॉ0 रश्मि यादव, श्री मनोज कुमार एवं अधिक संख्या में विद्यार्थियों स्वयंसेवकों, कैडेट्स आदि सम्मिलित रहे।
–