‘’ एक दिवसीय वेबीनार की रिपोर्ट ’’
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को महाराजा बिजली पासी राजकीय पी0जी0 कॉलेज ,आशियाना, लखनऊ के विज्ञान संकाय एवं इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडीज ,पुणे के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘’Strategy To Crack Competitive Examination After BSc & MSc ‘’. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ0 सुमन गुप्ता के कुशल दिशा – निर्देशन में किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ‘आई एफ ए एस,पुणे’ के श्री ऋषभ जैन द्वारा IIT-JAM,CSIR NET इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई I श्री ऋषभ जैन का विस्तार से परिचय में मिस दिशा द्वारा किया गया Iकार्यक्रम का संचालन चेयर पर्सन डॉ0 पूनम बाजपेई एवं धन्यवाद ज्ञापन कोऑर्डिनेटर डॉ0 स्मृति मिश्रा द्वारा किया गया I इस कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ0 मोहम्मद तारिक, कोऑर्डिनेटर डॉ0रश्मि यादव एवं डॉ0स्मृति मिश्रा एवं ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य डॉ0 उषा यादव, डॉ0 किरण यादव एवं डॉ0 विनय कुमार प्रजापति उपस्थित रहेI इस कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया I ,
‘’