तेल अवीव 15 दिसंबर (स्पूतनिक) इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1894 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 359,070 हो गई है तथा इस महामारी से अबतक तीन हजार लोगों की जान भी चली गई है।
इजरायल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से पांच लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार को पार गया है। देश में अबतक 338,321 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है तथा 375 मरीजों की हालत गंभीर है। इसके अलावा इजरायल आने वाले दिनों में कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षणों के दूसरे चरण को भी शुरू करेगा।