मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं। शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वाकानी जल्द ही शो छोड़ने वाली हैं। शोमें दयाबेन के किरदार को दर्शकों द्दारा काफी पसंद किया जाता हैं। यही नहीं शो में अपने अभिनय के कारण वे छोटे पर्दे पर भी पहचान बना सकी हैं। अब खबरें आ रही है कि जल्द ही टीवी दुनिया की ये दयाबेन शो छोड़ने वाली हैं।
खबरों की माने तो मैटरनिटी लीव के कारण दिशा एक लंबे समय से शो से गायब है। उन्होंने पिछले साल सितंबर में शो के लिए आखिरी बार शूट किया था। इन दिनों दिशा शादी और पर्सनल लाइफ में बिजी हैं, वो अब अपने बच्चे को समय देना चाहती हैं।
आशुतोष गोवारिकर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पानीपत’ के बारे में किया ये खुलासा
बता दें दिशा ने साल 2015 में मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी करने के बाद हाल ही में उन्होंने पिछले साल नवंबर में एक बेटी को जन्म दिया था। खबरों के मुताबिक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स नए चेहरे की तलाश में हैं।