क्यूबा और वेनेज़ुएला ने आज वेनेज़ुएला की राजधानी कराकास में मित्रता व एकजुटता आंदोलन की तीसरी राष्ट्रीय बैठक में अमरीका और उसके पश्चिमी घटकों के हस्तक्षेप पर अंकुश लगाने के मार्गों की समीक्षा की। क्यूबा और वेन्ज़ोएला ने अमरीकी हस्तक्षेप पर अंकुश लगाने के लिए आपसी एकजुटता पर बल दिया है।
इस आंदोलन के समन्वयकर्ता यूनी गार्सिया ने कहा कि बैठक में वर्ष 2017 में की गई कार्यवाहियों और इसी तरह वर्ष 2018 के एजेंडे की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि पिछले 50 से अधिक बरसों से अमरीका की ओर से क्यूबा के आर्थिक, व्यापारिक और वित्तीय परिवेष्टन और इसी तरह वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ उसकी कार्यवाहियों के प्रभावों की समीक्षा की गई।
Pages: 1 2