प्रेस विज्ञप्ति
76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
आज दिनांक 15 अगस्त, 2022 को महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,आशियाना, लखनऊ में 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन गुप्ता द्वारा झंडारोहण किया गया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के
समस्त प्राध्यापक, छात्र / छात्राओं व कर्मचारी गण ने मिलकर सस्वर राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रगान के पश्चात निदेशक, उच्च शिक्षा के संदेश को डॉ0 सनोबर हैदर, प्रवक्ता-इतिहास के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को पढ़कर सुनाया गया।
अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत ‘आजादी के महानायक’ विचारधारा को जीवंतता प्रदान करने हेतु छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता हेतु सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा नेताओं, सेनानियों और भारत माता की वेशभूषा को धारण कर उनके आजादी विषयक वक्तव्यों व नारों के द्वारा उनके व्यक्तित्व व योगदान को सबके समक्ष प्रस्तुत करने की चेष्टा की गई ।
तत्क्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में झंडा गीत का स्वस्वर गान किया अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुमन गुप्ता ने स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चाल्यमान ‘आजादी का अमृत
महोत्सव’ कार्यक्रम का महत्व बताते हुए छात्र / छात्राओं को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश व उसकी स्वतंत्रता को संरक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी के भी जीवन में 75वाँ वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होता है अतः हमारे देश के लिए ,हम सबके लिए यह गर्व का विषय है कि आज हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वृहद स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव व 76 वां स्वतंत्रता दिवस हम मना रहे है। महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापको ने भी अपने अभिभाषण द्वारा छात्र छात्राओं में प्रेरणा का संचार किया। उक्त अवसर पर छात्र/ छात्राओं ने भाषण, गीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या की अध्यक्षता व दिशा निर्देशन में
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र/ छात्राओं द्वारा वंदे मातरम ,भारत माता की जय जैसे नारों व उदघोषों के साथ महाविद्यालय से किला चौराहे तक प्रभात फेरी निकालकर जनचेतना में देशभक्ति के भाव को जागृत करने का उत्कृष्टतम प्रयास किया गया। उक्त रैली में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉक्टर एस.के. चौहान व क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारीगण ने प्रतिभाग कर रैली को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय में निर्मित ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थल पर छात्र / छात्राओं, प्राध्यापकों ,कर्मचारियों ने सेल्फी लेकर अमृत महोत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘सेल्फी विद तिरंगा’ कार्यक्रम को संपादित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण, आम जनमानस और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे और छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों के लिए प्रोत्साहित किया।