वॉशिंगटन : सेल्फी के शौकीन एक आईएस आतंकी की बेवकूफी यूएस फोर्सेज़ के लिए मददगार साबित हुई। अमेरिकी फोर्स ने सेल्फी लेने की जगह को ट्रेस करके उसे तबाह कर दिया। इस जगह को सीरिया में IS के हेडक्वॉर्टर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।
सेल्फी के शौकीन एक आतंकी ने आईएस की धाक जमाने के मकसद से सोशल मीडिया पर एक सेल्फी अपलोड की थी। अमेरिकी फोर्स इस सेल्फी की मदद से पता लगाया कि यह जगह सीरिया में है और आईएस का हेडक्वॉर्टर है। 24 घंटों के अंदर बम गिराकर इस जगह को तबाह कर दिया।
एयर कंबैट कमांड के कमांडर हॉक कारलाइल ने कहा, ‘फ्लोरिडा में हमारे कुछ लोग सोशल मीडिया पर IS के बारे में जानकारी जुटा रहे थे। उन्हें एक बेवकूफ इस जगह पर खड़ा दिखा, जिसे IS के कमांड और कंट्रोल सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था।’
यूएस नेवी के मुताबिक इसके बाद यूएस फोर्सेज़ ने बम गिराकर इस अड्डे को तबाह कर दिया गया। कमांडर हॉक ने इस ऑपरेशन और आईएस के अड्डे के बारे में जानकारी नहीं दी। जाहिर है, वे आईएस के उस मूर्ख आतंकी की तरह लोकेशन बताने की बेवकूफी नहीं करना चाहते थे।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया कीआईएस को इस रूप में पहुंचाने में बड़ी भूमिका रही है। इसने न सिर्फ आतंकियों को भर्ती करने के लिए इस्तेमाल किया, बल्कि अपने प्रचार माध्यम के तौर पर भी इसे यूज किया।
अमेरिकी खुफिया एजेंसियां सोशल मीडिया की गहनता से जांच कर रही हैं, ताकि आईएस के ठिकानों के बारे में किसी तरह की जानकारी मिल सके। आईएस ने अब तक 1700 फोटो, विडियो या अन्य पोस्ट्स शेयर की हैं। ट्विटर पर भी करीब 2 लाख यूजर्स तक इसकी पहुंच है।