वक्फ बोर्ड की समस्याओं को लेकर जल्द ही मुलायम सिंह यादव से मिलेगा उलेमा का प्रतिनिधिमंडल, तथ्यों क सच्च सामने लाने के लिए लिखाजाए जाएगा पत्र
लखनऊ 29 अप्रैल : शिया वक्फ बोर्ड की समस्याओं के मद्देनजर आज इमामबाड़ा गुफ्राॅनमाआब मैं धर्मगुरूओं की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय पाया कि वक्फ बोर्ड की समस्याओं को लेकर धर्मगुरूओं का एक प्रतिनिधिमंडल समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से जल्द ही मिलेगा। इस से पहले 30 अप्रैल को मुलायम सिंह यादव को धर्मगुरूओं की तरफ से एक पत्र भी लिखा जाएगा जिसमें उन्हें वक्फ बोर्ड के तथ्यों और सत्य से सूचित किया जाएगा।
1. बैठक में धर्मगुरूओं ने कहा कि आखिर जिन मतोलियों के खिलाफ वक्फ में खुर्द बुर्द के अपराध में एफ आई आर दर्ज हैं उनका नाम वक्फ चुनाव की मतदाता सूची में कैसे दर्ज है उसे तुरंत हटाया जाए।
2. तथाकथित चेयरमैन ने डेढ़ महीने में 150 से अधिक मोतव्वलियों को बेईमानी का आरोप लगाकर हटाया इतने कम समय में इतने मोतव्वलियों के संबंध में उन्होंने जांच कैसे की इस तथ्य को सामने लाया जाए तथा स्वयं चेयरमैन की जांच किसने की क्योंकि वह भी वक्फ के मोतव्वली हैं और उनकी जांच कराने के लिए कई कंपलैन की गई हैं।
3. जिस मोतव्वली को बेईमानी के आरोप लगा कर हटाया गया था एक महीने के भीतर उसे या उसके बेटे को फिर से कैसे मोतव्वली बनाया गया? उसकी ईमानदारी कैसे साबित हुई यह स्पष्ट किया जाये .साथ ही खुद तथाकथित चेयरमैन की जांच किसने की क्योंकि जितने बेईमानी के आरोप लगाकर उन्होंने दूसरे मोतव्वलियों को हटाया था वह सब आरोप उन पर भी सिद्व हो चूके हैं।
बैठक में मौलाना हबीब हैदर, मौलाना रजा हुसैन, मौलाना अमीर हैदर, मौलाना शबाहत हुसैन, मौलाना फिरोज हुसैन, मौलाना हसन जाफर, मौलाना जव्वार हुसैन के अलावा अन्य उलेमा ने भी भाग लिया।