मुस्लिम नेता व सामाजिक संगठन इमाम खुमैनी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहज़ाद आब्दी ने विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के मुस्लिमो को मुज़फ्फरनगर याद रखने के लिए दिए गए विवादस्पद बयान पर टिपणी करते हुए कहा है के प्रवीण तोगड़िया ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है
ऐसे लोगो की सही जगह या तो जेल है या पागल खाना है ऐसे लोगो के खिलाफ सक़्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, प्रवीण तोगड़िया साम्प्रदायिक राजनीती करते है और लगातार अपने भाषणों में अल्पसंख्यको को निशाना बनाते है, तोगड़िया भारत कि एकता और अखंडता के दुश्मन है, तोगड़िया ने ये बयान देकर खुद खबूल किया है कि गुजरात और मुज़फ्फरनगर में दंगे भड़काने में विश्व हिन्दू परिषद् का पूरा पूरा हाथ है अब ये बिलकुल ज़ाहिर हो गया है तो सामाजिक संगठन इमाम खुमैनी यूथ ब्रिगेड भारत सरकार और भारतीय न्याय पालिका से आग्रह करता है कि विश्व हिन्दू परिषद् पर प्रतिबंध लगाया जाये, आब्दी ने कहा भारत किसी की जागीर नहीं भारत में जितना हक बहुसंख्यको का है इतना ही मुसलमानों का भी है
भारत की आज़ादी के लिए मुस्लिमो का भी अतुलनीय योगदान रहा है कारगिल युद्ध में मुस्लिमो का योगदान भुलाया नहीं जा सकता भारत एक शांति प्रिय देश है उन्होंने कहा हम शांति के दुश्मनों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते रहेंगे, हम हर उस संगठन और इन्सान के खिलाफ है जिसका मकसद भारत में अशांति पैदा करना है, उन्होंने कहा आसाम, गुजरात, या मुज़फ्फरनगर तो हाल में हुई घटनाये है मुस्लमान तो चौदा सौ सालो से करबला नहीं भूले है, फिर भला गुजरात और मुज़फ्फरनगर का ज़ुल्म कैसे भूल सकते हैं।