लखनऊ. अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर से अपनी ही शैली में बयान दिया है। विरोधियों पर अपने तेवर के लिए मशहूर बेनी बाबू ने इस बार विपक्ष के साथ ही कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा है।
केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए यह तक कह डाला कि कांग्रेस पार्टी से ज्यादा बेवकूफ कोई नहीं है।
कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता बेनी प्रसाद वर्मा के अनुसार मुजफ्फरनगर दंगों के बाद प्रदेश के मुस्लिम वोटर का झुकाव एक बार फिर कांग्रेस की तरफ है और इसका संकेत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मुल्ला मुलायम सिंह का विरोध करके जता दिया है।
कांग्रेस को इससे अच्छा अवसर नहीं मिलेगा
उन्होंने कहा कि बीस साल के बाद पार्टी के पास यह सुनहरा अवसर है, जब मुसलमान सिर्फ कांग्रेस को वोट देना चाहता है। उन्होंने कहा अगर कांग्रेस इसको मिस करती है तो कांग्रेस पार्टी से बड़ा बेवकूफ और कोई नहीं हो सकता।
मुलायम का बहिष्कार और मोदी को आमंत्रण छात्रों का व्यंग्य है
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा मुलायम सिंह यादव का बहिष्कार करने और मुलायम के आने पर मोदी को बुलाने की धमकी पर बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि मोदी और हमारे मित्र मुलायम सिंह यादव सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि ये लड़ाई सिर्फ हमारे बीच की है और मुसलमान हमको ही वोट देते हैं।
बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा, हम अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को धन्यवाद भी देंगे और स्वागत भी करेंगे कि उन्होंने बहुत सही समय पर मुलायम सिंह यादव का बहिष्कार किया है और उनको अलीगढ यूनिवर्सिटी आने से रोका, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
बेनी प्रसाद ने कहा, छात्रों ने मुलायम को रोककर देश और प्रदेश की जनता को साफ़ संदेश दिया है कि हम जो तीन साल से मेहनत कर रहे थे, उसका फल काफी हद तक हमें मिलने वाला है।
उन्होंने कहा, मुलायम सिंह का बाबरी से लेकर मुजफ्फरनगर के दंगों तक जो इनका कार्य रहा है, उसकी मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को जानकारी हो गई है। मुलायम के बजाय मोदी को बुलाने पर बेनी ने कहा दोनों में फर्क क्या है। मोदी और मुलायम तो एक ही हैं।