संयुक्त राष्ट्र संघ की सांस्कृतिक मामलों की संस्था यूनेस्को ने मूसिल सिटी में नमरूद नगर की धरोहरों को तबाह करने के आतंकी गुट आईएसआईएल की कार्यवाहियों को युद्ध अपराध क़रार किया है।
यूनेस्को की डायरेक्टर जनरल एरिना बोकोवा ने एक बयान में कहा कि मैं नमरूद नगर में धरोहरों की तबाही की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं और इस आतंकी कार्यवाही पर हम चुप नहीं बैठे रह सकते।
एरीना बोकोवा ने क्षेत्र के समस्त धार्मिक हस्तियों और राजनेताओं से अपील की है कि वह इस नयी पाश्विक कार्यवाहियों का मुक़ाबला करें। उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि नमरूद नगर के धरोहरों को जान बूझकर तबाह करना एक युद्ध अपराध है।
ज्ञात रहे कि आईएसआईएल के तत्वों ने पिछले दिनों मूसिल सिटी में ऐतिहासिक नगर नमरूद को ध्वस्त कर दिया था। इस नगर का इतिहास तेरहवीं शताब्दी ईसा पूर्व से संबंधित है और यह इराक़ और मध्यपूर्व का एक महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक केन्द्र समझा जाता है।
courtesy:http://hindi.irib.ir/