भारत के केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट देश के कुछ युवकों को गुमराह कर रहे हैं।असम की राजधानी गुवाहटी के प्रशासनिक कॉलेज में भारत के पुलिस महानिदेशकों व पुलिस महानिरीक्षकों के समिट को संबोधित करते हुए राजनाध ने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियों को चरमपंथी गुटों की ओर से युवाओं को आर्षित करने के ख़तरों से निपटने के लिए जागरुक रहना होगा।
उन्होंने कहा कि तकफ़ीरी गुट आईएसआईएल और अल-क़ायदा जैसे आतंकवादी गुट भारत में अपनी पैठ बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, अभी तक उनके सभी प्रयास विफल रहे हैं लेकिन कुछ युवकों को उन्होंने अपनी ओर आकर्षित किया है।
उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह चिंताजनक है कि भारतीय युवक आतंकवादी संगठन आईएसआईएल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। राजनाथ ने कहा की तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन से निपटना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
राजनाथ ने कहा अल-कायदा ने भारत में संगठन बनाया है, लेकिन हम उनके मंसूबों को सफ़ल नहीं होने देंगे। s.m