उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं विचारक श्री गोपाल कृष्ण गोखले जी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में गोखले जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। श्री गोपाल कृष्ण गोखले जी शिक्षा के प्रसार को अत्यन्त महत्व देते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोखले जी के सपनों के अनुरूप समाज का निर्माण करना ही उनके प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।