महाराष्ट्र की राजनीति में नया इतिहास रचा गया है. एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण की है. मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा 6 अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. इस पल का गवाह बनने के लिए तीनों दलों के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए थे.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यहां शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य समारोह में ठाकरे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ठाकरे ने मराठी भाषा में शपथ ली। उद्धव फिलहाल विधायक नहीं हैं।
New Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray will now have to display his political sagacity and maturity by keeping the flock of his MLAs together.#UddhavThackarey #UddhavMahaCMhttps://t.co/myK6FKwxvL
— India.com (@indiacom) November 28, 2019
उद्धव ठाकरे के साथ 6 और मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें शिवसेना के सुभाष देसाई एवं एकनाथ शिंदे, एनसीपी के जयंत पाटिल एवं छगन भुजबल और कांग्रेस के बालासाहब थोराट एवं नितिन राउत शामिल हैं।
Finally, Uddhav Thackeray swears in as Maharashtra's CM pic.twitter.com/oC1DNm7ZEc
— Rupali (@believerdoer) November 28, 2019
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, कांग्रेस के अहमद पटेल, सुशील कुमार शिंदे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी तथा उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थीं।
Uddhav Thackeray sworn in as Maharashtra CM, six other ministers take oath https://t.co/fwL1naedJh
— National Herald (@NH_India) November 28, 2019