नई दिल्ली। गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता में नहीं आने के बीच कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी जनादेश को स्वीकार करती है। इस दौरान उन्होंने दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई भी दी।
राहुल ने जहां गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की स्वयं अगुवाई की थी वहीं हिमाचल प्रदेश में उन्होंने कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया था। उन्होंने इन दोनों राज्यों के नतीजे लगभग स्पष्ट होने के बाद आज ट्वीट के जरिये कांग्रेज जनों को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस के मेरे भाइयों एवं बहनों, आपकी वजह से मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
My Congress brothers and sisters, you have made me very proud. You are different than those you fought because you fought anger with dignity. You have demonstrated to everyone that the Congress’s greatest strength is its decency and courage.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 18, 2017
आपकी जिनसे लड़ाई है, उनसे आप भिन्न हैं क्योंकि आप गरिमा के साथ क्रोध से लड़ रहे हैं। आपने सभी को यह दिखा दिया है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसकी शिष्टता एवं साहस है।
The Congress party accepts the verdict of the people and congratulates the new governments in both states. I thank the people of Gujarat and Himachal with all my heart for the love they showed me.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 18, 2017
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद हार्दिक ने फिर उठाये इवीएम पर सवाल
Thank you for your kind words Shatrughan Sinha ji https://t.co/kvGGcyDtY2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2017
राहुल ने कहा, कांग्रेस पार्टी जनादेश को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देती है। मेरे प्रति जो प्रेम दिखाया गया है, उसके लिए मैं गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।