इंडियन मेन्टल हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ट्रामा पर सम्बंधित एक पुस्तक का विमोचन शिया पी जी कॉलेज में किया गया। पुस्तक सय्यद साजिद हुसैन काज़मी (डायरेक्टर इंडियन मेन्टल हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर), डॉ आग़ा परवेज़ मसीह (एसोसिएट प्रोफेसर जूलॉजी डिपार्टमेंट शिया पी जी कॉलेज), काशिफ हसन (एमिटी स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन), मोहम्मद अली (असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन डिपार्टमेंट शिया पी जी कॉलेज) एवं डॉ सूफ़िया तालिब (डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संसथान) द्वारा लिखी गई है।
पुस्तक में 42 चैपटर के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक ट्रामा के बारे में जानकारी दी गयी है इसके साथ ही ट्रामा से उभरने एवं बचाव के तरीक़ो का भी ज़िक्र किया गया है।
पुस्तक के विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि एरा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अब्बास अली मेहदी के साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी के क्लीनिकल साइकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ज़फर ज़ैदी भी मौजूद थे। आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता डॉ यासूब अब्बास भी इस मौके पर मौजूद थे।
प्रोफेसर अब्बास अली मेहदी ने शारीरिक ट्रामा और उसके इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा चिकित्सको के मानसिक स्वास्थ्य की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया।
उन्होंने बताया की एरा यूनिवर्सिटी चिकित्सको के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ़ हैप्पीनेस की शुरुआत कर रही है।
प्रोफेसर ज़फर ज़ैदी ने मानसिक ट्रामा के बारे में जानकारी दी और ट्रामा से गुज़र रहे व्यक्ति एवं उसके परिवार को किन बातो का ध्यान रखना चाहिए इसपर चर्चा की। उन्होंने बताया की कैसे लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं रहने के कारण अपनी ज़िन्दगी में बहुत परेशानियों का सामना करते हैं।
इंडियन मेन्टल हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर सय्यद साजिद हुसैन काज़मी ने इस मौके पर अपनी संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इनकी टीम स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों तथा उनके अभिभावकों को मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते रहते है और समय समय पर जांच शिविर का आयोजन भी करते रहते है। संस्था के अलीगंज स्थित कार्यालय में क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट की टीम उपलब्ध रहती है जो मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी एवं उपचार मुहैय्या करवाती है।
अंत में राष्ट्र गान के बाद डायरेक्टर साजिद काज़मी ने इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानो का धन्यवाद दिया।