मुंबई, 10 मार्च : यरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिक स्कॉसीजी उन्हें सम्मानित करेंगे।अमिताभ ने कई इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम किये हैं। अमिताभ को एक बार फिर इंटरनेशनल प्लैटफॉर्म पर सम्मानित किया जाएगा।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स का 2021 का अवॉर्ड अमिताभ बच्चन को दिया जाएगा। इस अवॉर्ड से अमिताभ को मशहूर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी सम्मानित करेंगे। अमिताभ इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय होंगे।
#AmitabhBachchan is set to be honoured by the International Federation of Film Archives. The veteran actor will be the first Indian cinema personality to be bestowed with the #FIAF Awardhttps://t.co/NKTUzgbwRI.
— The Hindu Cinema (@TheHinduCinema) March 10, 2021
अमिताभ को फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स से जुड़े हुए फइल्म हैरिटेज फाउंडेशन ने नॉमिनेट किया था। 19 मार्च को एक वर्चुअल इवेंट आयोजित किया जाएगा और इसी इवेंट में यह अवॉर्ड अमिताभ को दिया जाएगा। अमिताभ को यह अवॉर्ड वर्ल्ड फिल्म हेरिटेज के संरक्षण में उनके समर्पण और योगदान के लिए दिया जाएगा।
Martin Scorsese & Christopher Nolan to felicitate Amitabh Bachchan with FIAF Award | TheSpuzz https://t.co/vgegcWfQdr
— TheSpuzz (@Thespuzz) March 10, 2021
इस अवॉर्ड के लिए आभार जताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “मैं बेहद आभारी हूं कि मुझे ऐसे काम के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है जिसके लिए मैं बेहद प्रतिबद्ध हूं। जब मुझे फिल्म हैरिटेज फाउंडेशन का ऐंबेसडर बनाया गया था तब मुझे महसूस हुआ कि किस तरह से हमारी बहुमूल्य फिल्मों को हम किस तरह नजरअंदाज कर रहे हैं और वह खत्म होती जा रही हैं। तुरंत इस पर काम किए जाने के लिए मैंने अपने प्रयास शुरू कर दिए।”
Megastar Amitabh Bachchan will be conferred with the 2021 FIAF Award by The International Federation of Film Archives (FIAF), the organisation of film archives and museums from across the world, at a virtual ceremony scheduled to take place on March 19.https://t.co/4O0gAVkcwt
— The Arabian Stories (@arabian_stories) March 10, 2021