नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने के कारण दुबई में उनका निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं.
श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में है. इस खबर के बाद उनके फैंस को इस पर यकीन नहीं हो रहा है. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर शूटिंग के सिलसिले में मुंबई में ही हैं.
I have no words. Condolences to everyone who loved #Sridevi . A dark day . RIP
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 24, 2018
An actor par excellence, the first female superstar of Hindi film industry, #Sridevi was a talent like never seen before. A humongous loss to us. #RIPSridevi pic.twitter.com/AvbRdAarsI
— Filmfare (@filmfare) February 24, 2018
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी का काफी बड़ा योगदान रहा है. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. उन्होंने वर्ष 1967 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
This tweet was an indication i think.#Sridevi 😢 pic.twitter.com/BAqLwoU2w2
— Shivam Srivastava (@shivamcosmo) February 24, 2018