प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अयोध्या जिले के दौरे पर पहुंचे. शिवपाल
को पुलिस प्रशासन ने इनायतनगर थाना क्षेत्र के हल्ले द्वारिका गांव जाने से शनिवार को रोक दिया। इस पर शिवपाल यादव ने प्रधान देवशरण हत्याकांड में सप्ताह भर के भीतर कार्रवाई न होने पर जिला मुख्यालय पर धरना देने का एलान करते हुए सर्किट हाउस में ही प्रधान के परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है, इसमें सुधार की जरूरत है। इसे संभाल पाने में भाजपा सरकार असफल साबित हो रही है।
शिवपाल यादव ने योगी सरकार को लेकर ये क्या कह दिया?https://t.co/q7aVQVZLGH#ShivpalYadav#YogiAdityanath#Bjp#Newstrack
— Newstrack (@newstrackmedia) July 6, 2019
शुक्रवार को मोदी सरकार के आए पहले बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि इस बजट में किसान व गरीब के लिए कोई प्रावधान नहीं है। सरकार सिर्फ टैक्स पर टैक्स लगा रही है। बजट में किसी वर्ग के लिए कुछ खास नहीं है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सपा में विलय करने की अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव या किसी सपा नेता से इस बारे में कोई वार्ता नहीं हो रही है।
हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज में शनिवार देर अज्ञात बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला गोली मार दी. घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक के खिलाफ घूरपुर थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह घटना प्रयागराज के घूरपुर इलाके की है, जहां इरादतगंज में बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पीयूष शुक्ला को गोली मार दी. घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक के खिलाफ घूरपुर थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना के बारे में एसपी सिटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जो शख्स मारा गया है, उसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, इस मामले की जांच पड़ताल जारी है.