अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री जान केरी ने म्यूनिख सिक्योरिटी सम्मेलन में कहा कि सऊदी अरब के दिवंगत बादशाह , अब्दुल्लाह बिन अब्दुलअज़ीज़ ने अमरीका से मांग की थी कि वह ईरान पर बमबारी करे।
जान केरी ने कहा कि किंग अब्दुल्लाह ने व्यक्तिगत रूप से खुद उनसे कहा था कि आप को ईरान के साथ जो एकमात्र काम करना है वह उस पर बमबारी है।
जान केरी ने कहा कि प्रिंस अब्दुल्लाह को अमरीका से बड़ी आशा थी,जान केरी ने सम्मेलन में अपने भाषण में कहा कि सऊदी अरब की इस मांग पर अमरीका ने जवाब दिया था कि ईरान ने यूरेनियम का संवर्धन आरंभ कर दिया है और उस पर बमबारी से यह काम रुकने वाला नहीं है।
जान केरी ने बताया कि इसी प्रकार मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने भी अन्करा में व्यक्तिगत रूप से ईरान पर बमबारी की उनसे मांग की थी।

मिस्र के भूत पूर्व राष्ट्रपति हुस्न मुबारक सऊदी बादशाह अब्दुल्लाह के साथ (फाइल चित्र )
याद रहे ईरान के साथ विश्व विख्यात परमाणु समझौते में अमरीका के तत्कालीन विदेशमंत्री जान केरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी
जिसमें अब वर्तमान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संशोधन करना चाहते हैं ताकि चुनाव के दौरान अपने किये गये वचनों के अनुसार इस्राईल की सुरक्षा को निश्चित बनाएं।