नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद आज यानी शनिवार (15 जुलाई) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया था. फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरंडम बागची ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने सफल यात्रा के बाद फ्रांस को विदाई दी. यह यात्रा भारत-फ्रांस संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है।
खबरों की मानें तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी शीर्ष नेतृत्व के साथ विशेष रूप से ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर चर्चा कर सकते हैं। इस बीच दोनों रणनीतिक साझेदार देश ऐतिहासिक व्यापार समझौते को लेकर प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. अपने दौरे की शुरुआत में पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा है कि इस रिश्ते की खूबसूरती यह है कि हमारे नेता कोरोना महामारी के दौरान भी एक-दूसरे के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं। व्यवहार में मिलते रहे हैं।’
🇮🇳🤝🇦🇪
"Unforgettable Moment: Burj Khalifa Adorns Itself in the Indian Tricolor to Celebrate PM Modi's Visit" pic.twitter.com/TSy6xeCnmy
— Heet Joshi (@heetjoshi181) July 15, 2023
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को नई गति देने वाले ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर भी हस्ताक्षर किए गए। आपको बता दें कि इस दौरे से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि ‘मैं अपने मित्र महामहिम शेख मुहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं। हमारे दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा जैसे कई क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं।
Grateful to Crown Prince HH Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan for welcoming me at the airport today. pic.twitter.com/3dM8y5tEdv
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
#WATCH | PM @narendramodi meets Charlotte Chopin in #Paris.
'She began practising #Yoga at the age of 50. She’s going to turn hundred soon but her passion towards Yoga and fitness has only increased over the years,' says PM Modi. @PMOIndia #ModiInFrance pic.twitter.com/FplEvpYTxA
— DD News (@DDNewslive) July 14, 2023