भारतीय पायलट अभिनंदन की पाकिस्तान से देश वापसी का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।सूूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अभिनंदन को छोड़ने के ऐलान के बाद पाक फौज ने उन्हें रेड क्रॉस को सौंप दिया है, जो उनकी भारत वापसी की प्रकिया पूरी करेगा।
कल होगी पालयट अभिनंदन की देश वापसी, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पाक संसद में किया ऐलान
Pakistan to release India's Wg Cdr Abhinandan on March 1 as a peace gesture, says PM Imran Khan https://t.co/LZ3mOcDfNz pic.twitter.com/7P9Dk5A611
— Dawn.com (@dawn_com) February 28, 2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि कल भारतीय पालयट अभिनंदन को पाकिस्तान भारत को सौंपेगा। उन्होंने पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि शांति की पहल के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। पाक संसद में बोलते हुए इमरान खान ने यह भी कहा कि उन्हें भारत द्वारा भेजा गया डॉजिर मिल गया है।
Shocking that @narendramodi has so far not uttered a word on Wing Commander #Abhinandan, that his party colleague has implied surgical strike was for BJP's political benefit, that Defence Minister has so far been missing in action. Thank god Indira Gandhi was PM during Bangladesh
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) February 28, 2019
अभिनंदन को रिहा किए जाने के ऐलान पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने- मैं बहुत खुश हूं
पाकिस्तान द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा किए जाने के ऐलान पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं, मैंने पहले भी उनकी रिहाई की मांग की थी। यह सद्भावना की दिशा में एक कदम होने जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह स्थाई होगा।”
IAF pilot #Abhinandan to be released tomorrow: Pak PM Imran Khan
READ: https://t.co/txoTVrobDD #AbhinandanVarthaman pic.twitter.com/G0R0Xo8YBW
— The Times Of India (@timesofindia) February 28, 2019