Awez Darbar VS Amaal Mallik: शो ‘बिग बॉस’ 19वें सीजन में नजर आ रहे मालती चाहर और अमाल मलिक दोनों ही सुर्खियों में हैं। बीते दिन मालती ने दावा किया कि वे अमाल से कई बार मिल चुकी हैं।
साथ ही मैसेज और फोन पर टच भी थी। मालती को पसंद नहीं आया कि अमाल ने झूठ बोल है कि वो उनसे सिर्फ 5 मींच मिले थे। मालती द्वारा दी गई धमकियाँ सुन दोनों के रिश्तों पर सवालों की बोछार हो गई है।
हालांकि इन सब के बीच आवेज दरबार ने अमाल पर डबल गेम खेलने और झूठ बोलने का टैग दे डाला।
X पोस्ट शेयर करते हुए ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के कंटेस्टेंट रह चुके आवेज दरबार (Awez Darbar) लिखते हैं, “अमाल ने सिर्फ बातें ट्विस्ट नहीं की, उसने मेरे बारें में भी झूठ बोला है। मालती चाहर (Malti Chahar) के केस में वही वो सब को गलत कहानी सुनकर छवि साफ करने के चलते एक्टिंग कर रहा है।
वो दावा कर रहा है कि मालती से सिर्फ पांच मिनट मिनट मिलता था, जबकि रियलिटी ये है की दोनों पहले से एक दूजे को जानते हैं। ये साफ है कि अमाल झूठ बोलकर डबल गेम खेल रहा है।
सच बताऊं तो शहबाज और नीलम का रिएक्शन भी एक दम एक्सपोज हो गया। अमाल के सामने उनकी हिम्मत ही नहीं पड़ती कुछ बोलने की बस चुप-चाप देखते रहते हैं। खैर पूरे एपिसोड में सभी का डबल स्टैंडर्ड दिख गया है।”
ये भी पढ़िए ….. बिग बॉस 19 | सिंगर अमाल की परवरिश पर उठ रहे सवाल, छलका पिता डब्बू मलिक का दर्द
आवेज दरबार के इस राय से लोगों ने सहमति दिखाई क्यूंकी जिस हिसाब से मालती ने अमाल संग मुलाकातों का दावा किया वो रियल था। जनता ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए कि कहीं मालती ही अमाल मलिक (Amaal Mallik) की एक्स है?
कुछ लोगों ने इंटरनेट पर आवेज का समर्थन किया तो कई यूजर ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने आवेज को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘आवेज भाई अगर इतनी मेहनत आप अंदर गेम में कर लेते तो आज आधी रात ट्वीट ना करना पड़ता।’
ये भी पढ़िए ….. अभिषेक बनर्जी की मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के किरदार की तुलना फैंस ने मार्वल के निक फ्यूरी से की


















