अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर एक खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति बहुत जल्द ऑफ एयर होने वाला है। खबरों के मुताबिक, 3 सितंबर 2018 से शुरू हुआ केबीसी सीजन 10 का आखिरी एपिसोड 23 नवंबर को आएगा।
इस बार शो को 12 हफ्तों की सीरीज में प्लान किया गया था और अब ये खत्म हो रहा है। क्या यह फैसला काम देखने वालों की वजह से किया गया है? क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार के बी सी की टी आर पी मुसलसल गई रही है और अब लोगों की उसमे रूचि काम होती जा रही है.ज़ाहिर है यह अमिताभ बच्चन के लिये एक झटका होगा और उनकी प्रसिद्धि पर एक सवालिया निशान भी.
इस हफ्ते की टीआरपी की बात करें तो ‘केबीसी’ छठे नंबर पर है। वहीं ‘नागिन 3’ पहले नंबर पर है तो ‘कुंडली भाग्य’ दूसरे नंबर पर है।
यह भी सच है की के बी सी प्रोग्राम को जो ऊंचाइयां अमिताभ ने दीं उसके ऊपर कोई दूसरा नहीं दे सकता है. हालाँकि फ़िल्मी दुनिया से कई सितारों ने इसकी कोशिश की वो इस प्रोग्राम को पेश कर सकें .