और उस धरती पर कोई एक इंसान भी जीवित नहीं बचेगा जो तुम्हारी पराजय और आत्मसमर्पण के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर कर सके ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर कोरिया के आधिकारिक समाचार पत्र रोडोंग सिंमून ने कहा है कि यह बात कोई महत्त्व नहीं रखती के साम्राज्यवादी अमेरिका हमारे विरुद्ध अन्यायपूर्ण प्रतिबंध लगता रहा है, तथा वह हमारे विरुद्ध पक्षपाती रवैया अपनाता रहा है, महत्वपूर्ण बात यह है कि उत्तर कोरिया संकोच नहीं करेगा हम अमेरिका के विरुद्ध हमेशा विजयी रहेंगे । रोडोंग सिंमून ने लिखा कि असंस्कारी ट्रम्प हमे उकसाना बंद करे तथा हमारे विरुद्ध अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियों को बदले, अमेरिका याद रखे कि अगर क्षेत्र में कोई जंग छिड़ी तो अमेरिका एक राख का ढेर बन कर रह जायेगा और उस धरती पर कोई एक इंसान भी जीवित नहीं बचेगा जो तुम्हारी पराजय और आत्मसमर्पण के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर कर सके ।