महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो गया है। महाराष्ट्र विधानसभा में सुबह तक नेता विपक्ष की कुर्सी संभालने वाले अजित पवार दोपहर होने तक महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद पर काबिज हो गए है।
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। यहां एनसीपी नेता अजित पवार ने पार्टी से बगावत कर ना सिर्फ शिंदे सरकार का दामन थामा बल्कि उपमुख्यमंत्री पद भी हासिल कर लिया है।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde says "Now we have 1 Chief Minister and 2 Deputy Chief Ministers. The double-engine government has now become triple engine. For the development of Maharashtra, I welcome Ajit Pawar and his leaders. Ajit Pawar's experience will help strengthen… pic.twitter.com/B5ZFBDX7Yb
— ANI (@ANI) July 2, 2023
जानकारी के मुताबिक लंबे समय से अजित पवार पार्टी से खफा चल रहे थे। एनसीपी में उन्हें काम करने के अवसर नहीं मिलने के कारण वो असंतुष्ट थे। पार्टी में उन्होंने बात करने की कोशिश की मगर समाधान ना निकलने पर उन्होंने अपने विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को समर्थन दे दिया है।
#WATCH | NCP leader Ajit Pawar takes oath as Maharashtra Deputy CM in the presence of CM Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/3l3p1Fi9nB
— ANI (@ANI) July 2, 2023
वहीं अजित पवार के इस कदम से एनसीपी में टूट होने की जानकारी सामने आ गई है। अजित पवार के इस कदम के बाद अब देखना होगा कि एनसीपी के नेता शरद पवार कौन सा कदम उठातें है और पार्टी को टूटने से बचाते है।