महाराष्ट्र-राज्य की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आया है।किस पार्टी की क्या नीति है,क्या सिद्धांत है ये समझना अभी भी मुश्किल है।अपने भतीजे अजित पवार की बगावत पर शरद पवार काफी नाराज दिखे।
शरद पवार ने कहा-
-ये अनपेक्षित था।कुछ संकेत जरूर थे।कुछ दिन पहले @narendramodi जी ने कहा कि एनसीपी भर्स्ट पार्टी है।आज उसी पार्टी के कुछ नेताओं को सरकार में ले लिया।याने अब वो पवित्र हो गए।आश्चर्य है।लेकिन मैं आभारी हूं।
-मेरे कुछ नेताओं ने कहा कि उनकी सिर्फ सिग्नेचर लिए है,उन्हें सरकार में शामिल होने की जानकारी नही दी गई।
-1986 में भी मुझे छोड़कर कई नेता गए थे,लेकिन मैंने फिर से पार्टी खड़ी की।खुद की ताकत बनाई।इस बार भी यही होगा।मुझे जनता पर,नौजवानों पर भरोसा है।
-कल से में महाराष्ट्र भर में घूमूंगा।जनता के बीच जाऊंगा।
“मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बंनर्जी ने मुझे काल किया।विरोधी पार्टियों की ताकत बढ़ाने पर बात हुई।
“अजित पवार के साथ गए कुछ सहयोग मेरे संपर्क में है।
-हमारी असली ताकत आम जनता और हमारे कार्यकर्ता है।
“अजित ने विरोधी पक्षनेतेपद से राजीनामा दिया ये आज पता चला।
-जितेंद्र आह्वाड हमारे नए विरोधी पक्ष नेता होंगे।
-मुझे दुख प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरें के जाने का ज्यादा है।उन्हें मैंने सम्मान दिया।उनके खिलाफ पार्टी अंतर्गत कार्यवाही होगी।
-मेरा घर टूटा ये कहना गलत है।
-अजित पवार से अब तक कोई बात नही हुई।छगन भुजबल ने मंत्रिपद की शपथ ली इसकी जानकारी मुझे दी है।
-अजित पवार के बारे में पार्टी बैठक में निर्णय लेंगे।
-हमारी पार्टी में जो हुआ उसका श्रेय में प्रधानमंत्री मोदी जी को दूंगा।“अजित पवार के साथ गए नेताओ के भविष्य की मुझे चिंता है।
-हम कोर्ट नही जाएंगे।हम जनता के बीच जाएंगे।
“उद्धव ठाकरे से मेरी अभी बात हुई।
“मैंने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय पीछे लिया उसका मुझे अब संतोष हो रहा है।
“महाविकाश अघाड़ी के रूप में मैँ, कोंग्रेस,शिवसेना उद्धव गुट के साथ रहूंगा।
-अब हमारा अगला कदम राष्ट्रीय स्तर पर तय होगा।
Mr Pawar was asked in today's press conference, who he sees as his political heir, he answered, "SHARAD PAWAR." #AjitPawar #NCP #SharadPawar #DevendraFadnavis pic.twitter.com/K7hG1v4VRC
— Faizan Rahi (@rahifaizan) July 2, 2023