लाहौर/नई दिल्ली। आतंकवाद के खिलाफ सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक अदालत ने आज मुंबई हमले के मास्टर माइंड लखवी को जमानत दे दी है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत ने लखवी को जमानत 5 लाख रुपये की गारंटी पर दी है।
लश्कर-ए-तय्यबा के कमांडर लखवी, अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, सादिक, साहिद जमील रियाज, मजील अहमद और युनुस अंजुम को मुंबई हमले में आरोपी बनाए जाने पर गिरफ्तार किया गया था। जिसमें 166 नागरिकों की मौत हो गई थी और 300 लोग जख्मी हुए थे।
लश्कर का मुखौटा संगठन कहे जाने वाले जमात उद दावा के मुखिया सईद ने बुधवार को पेशावर हमले पर शोक की नमाज के बाद टीवी पर दिए बयान में आतंकी हमले के लिए तोहमत भारत के माथे मढ़ी। यहां तक कि इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की ओर से जताई गई संवेदना के खिलाफ भी उसने जमकर जहर उगला और इसका बदला लेने की धमकी भी दी।