नई दिल्ली, 26 अप्रैल: देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मौत का आंकड़ा नाटकीय रूप से बढ़ गया है, जिससे देश में मरने वालों की कुल संख्या 523,622 हो गई है।
देश में सोमवार को 22,83,224 कोरोना के टीके लगाए गए। देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,87,95,76,423 डोज दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में कुल दर्ज मामलों की संख्या 43,062,569 पहुंच गई। इस दौरान देश में 886 सक्रिय मामलों में कमी आई है, जिससे कुल संख्या 15636 हो गई है। इसी अवधि में 1970 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 42523311 हो गई है।
देश में सक्रिय मामले की दर 0.04%, ठीक होने की दर 98.75% और मृत्यु दर 1.22% है।