लखनऊ, 15 जून। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को हटाने की मांग को लेकर मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलन के तहत आज छोटे इमामबाड़े से हजारों मर्द व महिला समर्थकों के साथ अपनी गिरफ्तारी दी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मौलाना कल्बे जवाद और हजारों शियों की गिरफ्तारी के लिए सौ से ज्यादा बसों का इंतजाम किया था।
गिरफ़्तारी से पहले मौलाना कल्बे जवाद ने अखिलेश सरकार और उसके काबीना मंत्री आज़म खान को खरी खोटी सुनाई ,उन्होने चेतावनी दी कि वक़्फ़ को बचाने के लिये यह आंदोलन उस समय तक जारी रहेगा जब तक सरकार शिया वक़्फ़ बोर्ड को भांग करके साफ़ सुथरी छवि के लोगों को सदस्य नहीं बनाती है.
आज शाम को शहर के अह्तिहसील छोटे इमामबाड़े से हज़ारों कि संख्या मे अज़ादारो ने वक़्फ़ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया और गिरफ़्तारी दी. आंदोलनकारियों को फिलहाल लखनऊ पुलिस लाइन लेजाया गया है.
सरकार द्वारा भेजी गई बसों में एक तिहाई लोग ही चढ़ पाए हैं सड़कों पर हज़ारों की तादाद में लोग मौजूद सरकार से और बसें भेजने के लिए नारेबाजी करते रहे
गरफतारी में युवाओं, बूढ़ों के साथ महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया । उन्होंने अवाम के नाम
संदेश दिया कि अगले कदम की घोषणा जल्द होगा कि फिर कब जेल भरना है .समाजवादी सरकार देख ले कि कितनी बड़ी संख्या में लोगों ने गिरफ्तारियां दी हैं .मोलाना ने कहा कि भारत में शियों के इतिहास के बड़े समारोहों में
इस सभा की गिनती होगी।
इससे पहले छोटे इमाम बाड़े पर एक लाख के करीब पहुंची जनता को संबोधित करते हुए मजलिसे उलमाये हिन्द के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी ने कहा कि कल बड़े इमाम बाड़े पर ऐतिहासिक भीड़ देखकर प्रशासन और सरकार भयभीत हो गई थी इसलिए कल जनता को डराने के लिए ऐसी बसें लाई गई थीं जिन पर कारगिल, ललितपुर, झांसी, लिखा हुआ था।
आज ाप्रशसान सोच रहा था कि जनता कम संख्या में आएगी लेकिन हमारी कौम ने हजारों की स्ंखया मे आकर बता दिया कि हम इमाम की संपत्ति के लिए जेल तो क्या अपनी गर्दन भी कटवा सकते हैं। हम ना ललितपुर जेल से डरते हैं और न झांसी की हमने सब अनुभव किए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है और लड़ाई जीत तक जारी रहेगी क्योंकि यह सरकार बड़ी बे गेरत है .मोलाना ने कहा कि इमाम बाड़ों और समर्पित संपत्ति आय का अरबों रुपये सरकार और नेताओं की जेबों में चला जाता है इसलिए वे नहीं चाहते कि मामला हल करें .सरकार इतनी बड़ी कौम की अनदेखी कर रही है .कोम सोचे कि सरकार की नजरों में उनकी कीमत है इसलिए अब सरकार के अत्याचार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन जारी रहेगा।
मौलाना ने जेल जाने से पहले राष्ट्र को संदेश देते हुए कहा कि आज बसों में जितने लोग आ सकते हैं वह जेल जाएंगे जो रह जाएंगे उनके लिए जेल भरो आंदोलन के दूसरे दौर की घोषणा जल्द की जाएगी। सरकार सुन ले कि हम जेल जाने से नहीं डरते .मोलाना ने कहा कि जनता शांति के साथ विरोध करती रहें।