अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के 9 तीर्थयात्री जो कई महीनों से आतंकवादियों के चंगुल में क़ैद थे, शुक्रवार 18 अक्तूबर 2013 को रिहा कर दिये गए हैं। लेबनानी सूत्रों नें उनके रिहा होने की पुष्टि की है और क़तर की सरकार नें ऐलान किया है कि इन तीर्थ यात्रियों को इस देश की मध्यस्थता की वजह से रिहा किया गया है।
किडनैप किये गए तीर्थ यात्रियों के प्रवक्ता दानियाल शुऐब नें अल आलम के साथ बातचीत करते हुए इन लोगों की रिहाई की पुष्टि की और कहा कि आतंकवाद और किडनैप किये गए लोगों को तुर्क सरकार के हवाले करेंगे जिसके बाद उन्हें लेबनान भेज दिया जाएगा।
उधर लेबनान की सुरक्षा विभाग के प्रमुख जनरल अब्बास इब्राहीम नें कहा है कि किडनैप किये गए 9 लेबनानी तीर्थयात्री शांतिपूर्ण स्थान पर भेजे जा चुके हैं।
यह तीरिथ यात्री पिछले डेढ़ साल से आतंकवादियों के द्वारा उस समय किडनैप किये गए थे जब वह सीरिया में पवित्र स्थलों की ज़ियारत के बाद लेबनान वापस जा रहे थे।
इससे पहले अल आलम नें ख़बर दी थी कि लेबनानी सरकार की कोशिशें रंग ला रही है और लेबनान के किडनैप हुए तीर्थयात्री बहुत जल्दी ही रिहा हो जाएंगे।