बाराबंकी। सैयद शुजाअत हुसैन रिजवी नगरामी मेमोरियल ट्रस्ट ने उर्दू जबान की हिफाजत के लिए चलायी जा रही तहरीक के संबंध में हुई एक बैठक नगराम
हाउस सिविल लाइन में सैयद शिफाअत हुसैन रिजवी की सदारत में सम्पन्न हुई।
जिसमें प्रदेश सरकार से मांग की गयी कि उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति में चौथी काउसिलंग करायी जाये व नये विज्ञापन खारिज किये जायें।
ट्रस्ट की बैठक में सचिव सैयद रिजवान मुस्तफा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ 175000 शिक्षा मित्रों को बगैर टीईटी के सहायक अध्यापक
बनाने को तैयार है तो दूसरी तरफ टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू लगभग आठ माह से अपनी नियुक्ति का इन्तेजार कर रहे हैं।
अभी तक केवल 2300 लोगों की ही
नियुक्ति हो सकी है। बाकी उम्मीदवारों को महरूम करने के मकसद से नया विज्ञापन निकाला गया है जबकि मोअल्लिम-ए-उर्दू चौथी काउंसिल का इन्तेजार
कर रहे हैं। इस मौके पर सरकार से मांग की गयी कि उर्दू अध्यापक की नियुक्ति की कार्यवाही तेजी से की जाए और चौथी काउसिलंग कराते हुए इस
प्रक्रिया को पूरा किया जाये। मुंशी, मौलवी और अदीब को शामिल करने के लिए अलग से विज्ञापन निकाला जाये। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मौलाना इफ्तेखार हुसैन
इंकलाबी ने कहा कि प्रदेश सरकार को कुछ अधिकारी गुमराह कर रहे हैं।
इनको चिन्हित किया जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि उर्दू मोअल्लिम
की नियुक्तियां जो पहले की गयी थी उनका सिलसिला जारी रखते हुए चौथी और पांचवी काउसिलंग करायी जाये। इस बैठक में सरवर अली रिजवी, मौलाना मो0 रजा
जैदपुरी, मौलाना आसिम हुसैन, अजादार हुसैन, असद अब्बास, जावेद असकरी, अली
हम्जा के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।