मुंबई:महाराष्ट्र में राज्य निर्वाचन आयोग ने 2005 और 2014 के बीच आयकर रिटर्न और ऑडिटेड अकाउंट का ब्यौरा सौंपने में कथित तौर पर नाकाम रहने को लेकर रामदास अठावले की आरपीआई सहित 16 पार्टियों के पंजीकरण रद्द कर दिए।
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि बार बार याद दिलाने और उनके आग्रह पर समयसीमा बढ़ाने के बावजूद ये राजनीतिक दल कोई दस्तावेज सौंपने में कथित तौर पर नाकाम रहे।
आरपीआई (अठावले) के अलावा लोकसभा सदस्य राजू शेट्टी के स्वाभिमान पक्ष, एमएलसी कपिल पाटिल की लोक भारती तथा कुछ दूसरे दलों का पंजीकरण रद्द किया गया है।