ईरान ने नाइजेरिया में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत का शोक मनाने वालों पर आतंकवादी हमले की निंदा की है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने नाइजेरिया के पिस्तीकोम शहर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले की भर्तस्ना के साथ ही इसके ज़िम्मेदारों को दंडित किए जाने तथा धार्मिक समारोहों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की। उन्होंने विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों और चरमपंथ से निपटने की ज़रूरत पर बल देते हुए विश्व के मुसलमानों से समझदारी से काम लेने तथा आपस में एकता की अपील की।
ज्ञात रहे कि पूर्वोत्तरी नाइजेरिया पिस्तीकोम शहर में नव मोहर्रम को इमाम हुसैन के श्रद्धालुओं के बीच हुए बम धमाके में कम से कम 20 श्रद्धालु शहीद और 50 अन्य घायल हुए। इस आतंकवादी हमले में शक की सुई बोको हराम गुट की ओर घूम रही है जो नाइजेरिया में इन दिनों उत्पात मचाए हुए है।
इस बीच ईरान ने अफ़्रीक़ी देश बोर्किना फ़ासो में संघर्षरत पक्षों से संयम से काम लेने और हिंसा से बचने की अपील की है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़्ख़म ने बोर्किना फ़ासो के ताज़ा हालात की ओर इशारा करते हुए सैन्य अधिकारियों की सत्ता को जनता के हवाले करने तथा इस देश के संविधान को लागू करने की तत्परता का स्वागत किया और आशा जतायी कि जल्द ही इस देश में अंतरिम सरकार और क़ानूनी संस्थाओं का गठन होगा और इस देश के प्रजातंत्र की प्रक्रिया के लिए क़ानूनी चुनाव की दिशा में क़दम उठाए जाएंगे।
http://hindi.irib.ir/