इराक़ी और अमरीकी सूत्रों ने उत्तरी इराक़ में अमरीका के हवाई हमलों में आईएस के सरग़ना के मारे जाने की सूचना दी है।फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ और अमरीका के रक्षामंत्रालय ने उत्तरी इराक़ में तकफ़ीरी आतंकियों के ठिकाने पर हवाई हमलों में आईएस के सरग़ना अबू बक्र बग़दादी के मारे जाने की पुष्टि की है।
इस रिपोर्ट के अनुसार वाईट हाउस ने उत्तरी इराक़ में हवाई हमलों की पुष्टि की है किन्तु अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा के उप सलाहकार बेन रूड्स ने घोषणा की है कि वाईट हाउस इस हमले में अबू बक्र बग़दादी के मारे जाने की सूचना की जांच कर रहा है।
अमरीकी वेबसाईट डेली बेस्ट ने भी लिखा कि उत्तरी इराक़ के तेल अफ़र में एक ठिकाने पर अमरीका के युद्धक विमानों की बमबारी में अबू बक्र अलबग़दादी सहित तीन सरग़ना मारे गये हैं।
ब्रिटिश समाचार पत्र डेली मेल ने रिपोर्ट दी है कि अमरीकी विदेशमंत्री जानकैरी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को वेल्ज़ में नैटो के शिखर सम्मेलन में आईएस के तीन सरग़ना के हवाई हमलों में मारे जाने की सूचना दी थी।
बृहस्पतिवार को समाचारिक सूत्रों ने बग़दादी के सहायक अबू हाजिर सूरी के उत्तरी इराक़ के मूसिल नगर में मारे जाने की सूचना दी थी। इराक़ की सेना के कमान्डर अबू बक्र ज़ीबारी ने फ़्रांस प्रेस से बात करते हुए कहा था कि इराक़ी युद्धक विमानों ने एक कार्यवाही के दौरान अबू हाजिर सूरी को मार गिराया है। ज़ीबारी ने यह बयान करते हुए कि नैनवा प्रांत में सूक्ष्म जानकारियों के आधार पर हवाई हमले किए गये, कहा कि इस कार्यवाही में सेना को भारी सफलताएं मिली हैं। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व कई बार बग़दादी के मारे जाने के समाचार प्राप्त हो चुके हैं।