शिक्षा, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक मामलों की संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था युनेस्को ने इराक़ में आईएसआईएल के हाथों सांस्कृतिक धरोहरों और अवशेषों को नष्ट किए जाने की कड़ी आलोचना की है।
इराक़ की राजधानी बग़दाद पहुंची संस्था की महानिदशेक इरीना बोकोवा ने आतंकियों की बर्बर कार्यवाहियों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विश्व समुदाय को चाहिए कि तत्काल कार्यवाही करके आईएसआईएल पर अंकुश लगाए ताकि वह सांस्कृतिक धरोहरों को नष्ट करना बंद करे।
उन्होंने कहा कि इराक़ में हज़ारों की संख्या में सांस्कृतिक इमारतों और धार्मिक स्थल हैं, हम सहन नहीं करेंगे कि आतंकी, इस प्रकार मानव सभ्यता की यह क़ीमती विरासत तबाह करें।
युनेस्को प्रमुख बोकोवा ने कहा कि आतंकी संगठन इराक़ी जनता के इतिहास की पहचान को ध्वस्त कर देना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है और इस संदर्भ में तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।
ज्ञात रहे कि आतंकी संगठन आईएसआईएल ने इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर मूसिल पर क़ब्ज़ा करने के बाद अनेक धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया। इनमें इस्लामी धार्मिक स्थलों के साथ ही ईसाई धार्मिक स्थल भी शामिल हैं।
यह भी सूचनाएं हैं कि आतंकी संगठन सांस्कृतिक धरोहरों को ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं।
http://hindi.irib.ir