लखनऊ 9 जून : वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ आज असिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मजलिस ए ओलमाए हिंद की ओर से विरोध प्रदर्शन हुआ।प्रर्दशन में वैश्विक स्तर पर जारी आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करते हुये नारे लगाये गये।
ज्ञात हो कि हाल के दिनों में दुनिया के कई देशों में आई0एस0 आई0एस0 जैसे आतंकवादी संगठन ने हमले किए जिसमें भारी जानी व माली नुकसान हुआ।
इमामे जुमा मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में ईरान के संसद और इमाम खुमैनी के मजार पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की गई , साथ ही बहरीन, यमन, सीरिया, और विश्व स्तर पर हो रही शियों की टारगेट हत्या और जारी अत्याचार का विरोध किया गया।प्रर्दशकारियों ने आतंकवाद के संस्थापक इसराइल,अमेरिका और उसके खरीदी हुई तथाकथित इस्लामी सरकारों के खिलाफ भी विरोध मैं नारे लगाए।