सीएए और एनआरसी के विरोध में रविवार को महालक्ष्मी मैदान में बड़ी जनसभा आयोजित की गई। इसमें शामिल होने आईं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि इस देश की सरकार कुछ तो सस्ता नशा कर रही है और वह नशा है- नफरत का नशा। नागपुर में बैठकर सरकार देश को बर्बाद करने का नशा कर रही है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस देश में गांधी और आंबेडकर की विचारधारा चलेगी, गोडसे और गोलवलकर की नहीं। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री और समाजसेविका मेघा पाटकर ने कहा कि देश के लोगों को संविधान ने अधिकार दिए हैं। जो संविधान को कुचलने का प्रयास करेगा, जनता उसे ही कुचल देगी।
BJP in love with Pakistan, gave #PadmaShri to a Pakistani: Swara Bhaskar https://t.co/69tvcpdoTc pic.twitter.com/hFPzbf2hH1
— NDTV (@ndtv) February 3, 2020
सभा में स्वरा भास्कर ने कहा कि मैं यहां भारत के एक नागरिक के रूप में आई हूं जो भारत के संविधान के प्रति समर्पित है। आज देश में राष्ट्रवाद को लेकर इतनी बातें हो रही हैं कि हम यह भूल गए हैं कि देश के नागरिकों की जिम्मेदारी संविधान के प्रति हैं, ना कि किसी सरकार के प्रति।
Fearmongering beyond CAA: Now The Wire employee Arfa and Bollywood entertainer Swara Bhaskar paint Bollywood as threathttps://t.co/HuJnnmPV5O
— OpIndia.com (@OpIndia_com) January 28, 2020
मशहूर शायर राहत इंदौरी का शेर… सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में…किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है को पढ़ते हुए स्वरा ने कहा कि नागपुर में बैठा कोई इस देश की नागरिकता तय नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह इंदौर का सौभाग्य है कि उसे अहिल्याबाई होलकर जैसी शासक मिली, जिन्होंने राज्य को जोड़ा और एक रखा, लेकिन हमारा दुर्भाग्य देखिए कि आज हमारे शासक ही हमारे भक्षक बने हुए हैं।
#SwaraBhaskar targets central government over awarding #PadmaShri to Pakistan origin singer #AdnanSami@ReallySwara #PadmaAwards2020 #Centralgovernment https://t.co/BGp7MwLm3Z
— Catch News (@CatchNews) February 3, 2020
जिन्हें हमने इतनी उम्मीदों से चुना, वोट देकर बहुमत से सरकार बनवाई, वही आज हमारे संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। सरकार से कुछ सवाल करो तो वह पुलिस भेज देती है।