दुनिया भर से लोग बेहतर अवसरों की तलाश में संयुक्त अरब अमीरात नौकरी के उद्देश्य से आते हैं। इस देश में जहां आम लोगों को पैसे कमाने का सबसे अच्छा अवसर उपलब्ध हैं वहीं भिखारी भी किसी से पीछे नहीं है।
dubai beggars
दुबई की एक मस्जिद के पास एक महिला को भीख मांगते पाया गया जो अपनी लैंड क्रूजर से थोड़ी दूर पहले ही पार्क कर उतरी थी।
dubai beggars
इसके अलावा एक एशियाई भिखारी को 70 हजार दिरहम के साथ पाया गया। इस भिखारी ने यह राशि अपने साथियों की ओर से चोरी किए जाने के डर से अपने पास ही रख ली थी।
पिछले पांच वर्षों के दौरान दुबई पुलिस ने 4316 ऐसे भिखारियों को गिरफ्तार किया जिनके पास बड़ी मात्रा में राशि पाई गई।