लखनऊ 9 मईः बेगुसराय से भाजपा के प्रत्याशी गिरीराज द्वारा दिए गए विवादित बयान की निंदा करते हुए मजलिसे उलेमाए हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने आज अपने बयान में कहा कि “ गिरीराज सिंह के बयान से मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पुहंची है, इसलिए हम उनके बयान की कडी निंदा करते हैं, हम उनके लिये बददुआ करते है कि उनहें इस संसदीय चुनावों में शर्मनाक हार नसीब हो।
“मौलाना ने कहा कि इस्से पहले भी गिरीराज ऐ विवादित बयान देते रहे है हम उन सभी बयानों की निंदा करते है।
यह भी पढ़िये: हजरत मोहम्मद और शहज़ादी फातिमा को लेकर गिरिराज सिंह ने दिया विवादित बयान
मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने आगे कहा कि हम हर अच्छे उम्मीदवार के साथ हैं, भले ही वह किसी भी पार्टी का हो, और हर बेइमान और बुरे उम्मीदवार के खिलाफ हैं चाहे वह किसी भी पार्टी का प्रतिनिधि हो। अगर हम एक अच्छे उम्मीदवार के लिए प्रार्थना कर सकते हैं तो दुसरे बुरे उम्मीदवार के लिये बददुआ भी कर सकते है।
मौलाना ने कहा के हम गिरीराज और प्रज्ञा ठाकुर की शर्मनाक हार के लिए बददुआ करते हैं। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि हम उन सभी लोगों की हार के लिये अल्लाह से बददुआ करते है जो किसी भी धर्म के पवित्र देवी देवताओं और शख़्सियात का अपमान करते हैं चाहे वह किसी भी पार्टी के लोग हों।
https://vimeo.com/335124591