केन्द्रीय सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने महाराजा बिजली पासी स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 सनोबर हैदर को राष्ट्रीय अभिलेखागार अनुदान समिति का सदस्य नियुक्त किया है।

डॉ0 सनोबर हैदर
समिति का कार्यकाल 2 वर्षों का है एवं राज्य/ संघ शासित क्षेत्र अभिलेखीय भण्डारणों , सरकारी पुस्तकालयों तथा संग्रहालयों को लोक अभिलेखों , पांडुलिपियों, दुर्लभ पुस्तकों के संरक्षण ,प्रकाशन ,माइक्रोफिल्मिंग, डिजिटाइज़ेशन के लिए वित्तीय सहायता योजना हेतु गठित की गई है।
डॉ0 सनोबर हैदर इतिहास विषय में परास्नातक के साथ साथ विधि स्नातक भी हैं, एवं वर्तमान में अनेकों सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हैं, एवं उत्तर प्रदेश से इस 14 सदस्यीय समिति की एकमात्र सदस्या हैं।
डॉ सनोबर हैदर की पुस्तिका सिबतैनाबाद थ्रू द लेंस ऑफ टाइम्स जिसमें उन्होंने लखनऊ की प्रमुख सांस्कृतिक विरासत एवं केंद्रीय संरक्षित स्मारक अमजद अली शाह का मकबरा/इमामबाड़ा सिबतैनाबाद के जीर्णोद्धार का इतिहास लिखा था,समाज के सभी वर्गों एवं धर्मगुरुओं के द्वारा सराही गई थी। डॉ0 हैदर के दर्जनों शोध पेपर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध ग्रंथों में प्रकाशित हो चुके हैं।